Thursday, July 22, 2010

डगर नहीं है आसान ......


मुलायम सिंह यादव ने फिर से अपनी खोयी हुई सत्ता को पाने की कवायद शुरू करदी है !श्री यादव 2012 के चुनाव को बिलकुल भी हलके में लेना नहीं चाहते है जिसके चलते उन्होंने अपनी गलती की माफ़ी भी मंगनी शुरू कर दी है !कल्याण सिंह को सपा से जोड़ने से लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक ने सपा से किनारा कर लिया था जिसके चलते लोकसभा चुनाव में सपा का एक भी मुस्लिम प्रत्याशी जीत कर संसद नहीं पंहुचा !सपा और मुस्लिमो के पुराने और कद्दावर नेता रसीद मसूद को भी हार का चेहरा देखना पड़ा! आजम खान के बाद रसीद मसूद ही सपा नेता के रूप में यूपी में मुस्लिमो की कमान संभाले हुए है !मुलायम सिंह ने रसद मसूद को पार्टी में अपने से नीची वाले ओदे से नवाजा और राज्य सभा भी भेज दिया !मुलायम सिंह यादव इस बार कोई कसार नहीं छोड़ना चाहता है ! मुलायम सिंह ने कल्याण सिंह को पार्टी से जोड़े जाने से आहात हुए मुस्लिमो से मफ्फी मांगी है और आगे इस प्रकार का कोई भी कदम न उठाने का वचन भी दे डाला !सपा के लिए सकारत्मक बात ये है की उनके इस माफीनामे को अधिकतर मोलानाओ ने हरी झंडी दे दी है और उन्हें नेक दिल इन्सान बताया है !भले ही अमर सिंह अब सपा के साथ नहीं है लेकिन उनके साथ न होने से सपा कोई ज्यादा नुकसाननहीं उठाना पड़ेगा क्योकि इसमें कोई दो राइ नही है के अमर बिना जनाधार के नेता थे हाँ ये जरुर की उनकी हाई प्रोफाइल लोगो में पैठ थी !
मुसलमानों से माफ़ी मांगने की बाद भले ही मुलायम सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी नज़र आने लगी हो लेकिन श्री यादव को ये नहीं भूलना चाहिए की लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोट कांग्रेस के खाते में गयी क्या फिर वो हाथ छोडकर साईकिल चलाने लगेगी ? !यूपी में बीजेपी को छोडकर बाकि बचे तीनो बड़े दल मुस्लिम वोटो पैर सेंध लगानेका प्लान बना रहे है !यूपी में २०१२ में होने वाले चुनाव में सत्ता की डगर कांग्रेस , बसपा और सपा के लिए बिलकुल भी आसन नहीं है और बीजेपी तो सत्ता की रेस से बहार ही नज़र आ रही है !

Wednesday, July 21, 2010

सदन में पहलवान ...........



बिहार में विपक्ष के विधायको के साथ जो हुआ गलत हुआ उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था बल्कि उन पर आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए थी जिस से आने वाले नए विधायक हर कदम सोचकर रखे और सदन की गरिमा को बनाये रखे !सफ़ेद पोश जिस तरह से चाहते है अपनी मनमानी करते है ऐसा लगता है जैसे इनके लिए कोई कानून नाम की चीज है ही नहीं !ऐसा पहला अवसर नहीं जब नेताओ ने सदन में बदतमीजी केर तोड़ फोड़ और मारपीट की हो ! लगता है जनता ने जिनको चुनकर अपनी समस्या को रखने के लिए सदन में भेजा वो इसे अखाडा समझते है और इस अखाड़े में महिला भी अपनी ताकत दिखाती है!महिला विधायक अपनी ताकत का इस कदर प्रदर्शन करती है के वो सब कुछ भूल जाती है और तोड़ फोड़ इस तरह करती है जैसे यहाँ पैर उन्हें सिर्फ तोड़ फोड़ करने के लिए ही भेजा हो !

Tuesday, July 20, 2010

कही दाग न लग जाये


राष्ट्रमंडल खेलो में अब बस गिनती के ही दिन रह गए लेकिन काम अभी भी इतना बाकि है के लग नहीं रहा के समय रहते पूरा हो जायेगा अगेर कोई कसर रह गयी तो बद्नामी वो दाग लगेगा जिसको साफ़ होने में कितना समय लगे कुछ पता नहीं लेकिन सरकर इस बात को शायद नही सोचते है जो काम अब तक पूरा हो जाना चहिये था वो पूरा होने करीब भी नहीं लग रहा है !ऐसे अब देखना यही है के देश की किरकिरी होने से बच पाती या नही !

Monday, July 19, 2010

दीदी अब तो जागो

लगातार ट्रेनों के बड़े हादसे हो रहे है लेकिन ममता दीदी का तू कोई धयान ही नहीं है अगर वो इस जिम्मेदारी को नहीं संभल सकती तो इससे मुक्त हो जाये देश की जनता को इससे कोई परेशानी नहीं अगर किसे को थोड़ी बहुत परेशानी अगर होगी भी तो कम से कम जान तो नहीं जाएगी !ममता राज में लगातार ट्रेनों के हादसे हो रहे है लकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है लकिन आखिर कब तक लापरवाही घरो के चिरागों को भुजाती रहेगी !सरकार तो कोई कदम उठाती ही नहीं है !फिर क्या हमे हर कदम पर ऐसे हादसों क लिए तैयार रहना होगा जैसे हादसा आज पश्चिम बंगाल में हुआ जिसने ६० से जयादा लोगो की मौत हो गयी!

Friday, July 16, 2010

देश को बर्बाद केर देंगे ये लोग बचा लो....................



आखिर कब तक ये धर्म ,जाती और भाषा के नाम पर राजनीति करने और लोगो को मरने पीटने का कम करने वाले दल कब तक ऐसे लोकतंत्रका मजाक उड़ाते रहेंगे और कब तक सरकार ऐसे हे मूकदर्शक बने तमाशा देखती रहेगी !एक न्यूज़ चैनल ने जब अपने आप को सामाजिक संगठन बताने वाले एक दल की काली करतूत को जनता के सामने देखा दिया तो ये सच उन्हें रास न आया और भीड़ की शक्ल में गुंडा सेना लेकर पहुच गए और चैनल में तोड़फोड़ करने लगे !लेकिन तोड़फोड़ करने के बाद तोड़फोड़ करने वाले दलों का कहना है की प्रदर्शन शांतिपूर्ण था!अपने आप को सामाजिक कहकर समाज का भी मजाक उड़ाते है और लोकतंत्र का भी ऐसे दलों क खिलाफ सरकार को तुरंत कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए नहीं तो इन् दलों के होसले और ज्यादा बढ़ जायेंगे !इस दल के प्रमुख नेता जी जनता अब समझदार हो रही है और वो अपने लिए दो वक़्त की रोटी कमाने में लगी है अब आप लोगो का आपस में लोगो को लड़वाने का फ़ॉर्मूला कामयाब नहीं होगा जनता अच्छी तरह समझती है के आप लोग क्या चाहते हो और उसके बदले जनता को क्या देते हो !देश की उन्नती क बारे में सोचो ,गरीब बच्चो को शिक्षा कैसे मिल सकते है उसके बारे में सोचो लेकिन आप जिस बारे में सोचते हो बस उसके बारे में मत सोचो ....आप किसी भी धर्म का हे विकास करो लेकिन लोगो को बर्बाद मत करो उनके लिए रोजगार के
साधन बढाओ उन्हें लाठी चलाना सिखाओ लेकन खुद की रक्षा के लिए ,दूसरो को पीटने क लिए नहीं !

Saturday, July 3, 2010

आखिर कब तक .......................



विपक्ष का भारत बंद और जनता का हाल बेहाल लेकिन दावा के जनता के हम है हितेषी !बंद के नाम पैर जनता के पिटाई लेकिन दावा जनता के हम है रक्षक ! बढती महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर अपना गला साफ़ किया लेकिन जनता की भागीदारी इस बंद में जीरो नज़र आई !जनता ने बता दिया के अब वो सब समझती है !बंद के नाम पर जनता की पिटाई की गयी तो कही पर कोई बीमार जाम में फंसा रहा तो कोई अपने जरूरी काम पैर नहीं पहुच पाया ,मुंबई में तो से जयादा बसों में तोड़ फोड़ की गयी लेकिन इस सब के बाद भी विपक्ष अपनी पीठ थपथपा में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहा है!समझ नहीं आता के अपने आप को जनता का नेता बताने वालो को जनता को परेशानकरने में क्या मज़ा आता है !बंद के नाम पैर जिन जिन पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जनता के साथ दुर्व्यवहार किया उनके खिलाफ तो कार्यवाही होनी ही चाहिए साथ ही उस पार्टी के खिलाफ भी सख्त कर्येवाही करने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में स्थिति और जयादा ख़राब हो जाएगी !

आखिर कब तक ..........

egaxkkbZ ds f[kykQ foi{k dk Hkkjr can vkSj turk dk gky csgky ysfdu dqlhZ ds [okc ds pDdj esa turk dh oks ijs”kkuh ugh fn[krh ftUgs oks turk dh HkykbZ cgkuk nsdj nsrs jgrs gSA foi{k ds bl Hkkjr can ls u rks egaxkkbZ de gksus okyh vkSj u gh ljdkj ij dksbZ QdZ iMus okyk ysfdu D;k djs foi{k dks ljdkj dks dkslus dk dksbZ u dksbZ cgkuk pkfg;sAHkkjr can esa turk dh Hkkxhnkjh “kwU; utj vk;h ysfdu foi{kh ikVhZ;ks us ljdkj ij vius vius xys c[kwch lkQ fd;s ysfdu turk us fcuk dqN cksys gh dg fn;k d svc ge lc le>rs gSAcan ds nkSjku dksbZ ejht Qlk jgk rks dgh dksbZ vius t:jh dke ds fy;s ysV gks x;k ysfdu usrk xnhZ d pDdj esa mUgs dqN fn[kkbZ ugh nsrk AfLFkrh dks lq/kkjus ds ctk; ,sls dne fLFkrh fcxkMus esa T;knk dkjxj gksrs gS Ale> ugh vkrk vius vki dks ns[k dk usrk crkus okys yksxks dks vkkf[kj turk dks ijs”kku djus esa D;k etk vkrk gSA

जनता की पिसाई

आम आदमी की कमर महंगाई ने तोड़ कर रख दी है! ऐसे में गरीब आदमी को दो वक़्त की रोटी खानी भी मुश्किल हो गयी है !आज महंगाई देश की बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है लेकिन इस समस्या ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है जिस क बल पैर विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते है ! विपक्ष ने ५ जुलाई को भारत बंद रखने की घोषणा की है ! लेकिन सरकार कोई बच्चा तो नहीं जो ऐसा कदम उठाये जिससे कोई भी उस पर अंगुली उठाये ! ये समस्या कोई राजनीतिक समस्या नहीं लेकिन राजनीतिक दल कोई भी मोका नहीं छोड़ना नहीं चाहते चाहे वो कुछ भी हो लेकिन देश के राजनेता होने के नाते उनका ये तो फर्ज़ बनता है की समस्या को समझे और उसके बाद ही कोई ऐसा कदम उठाये !५ जुलाई को भारत बंद में जनता को परेशानी क अलावा कोई हल नहीं निकलने वाला लेकिन इस बात सफ़ेद पोशो को कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो बस जनता को परेशान करने में ही मज़ा आता है !
अपनी राय जरूर दे !

blog ke duniya me pahla kadam

apka apne blog main swagat hai.maine ye blog aap sab tak apne baat pahuchane k liye creat kiya hai.main paise se ek chota sa journalist hoon.asha kerta hoon aap sabhi ka muje bahut shahyog milega.apka apna