Wednesday, January 26, 2011

देश के लुटेरों को माफ़ी ??

कहा जाता है कि हमारा देश सोने  की चिड़िया था लेकिन अंग्रेज आये और सारा धन लूट कर ले गए ! लेकिन अगर सोचा जाये तो हमे अंग्रेजों से ज्यादा अपनों ने ही ज्यादा लूटा !भारत का करीब   विदेशी बैंकों में कई लाख करोड़ों रुपया जमा होने कि बात काफी लम्बे समय से कही जा रही है  ! काला धन कि कुछ जानकारी सरकार को मिल भी चुकी है !जमा कला धन पर कोर्ट और विपक्ष का दबाव सरकार पर बढता ही जा रहा है ! लेकिन सरकार अभी देश को लूटने वालों को किसी परेशनी में डालने के मूड में कतई दिखाई नहीं पड़ रही है !काले धन पर कांग्रेस माफ़ी योजना लाने पर भी विचार कर रही है ! मतलब साफ़ जब तक चाहे चोरी करो, देश को लूट कर विदेश ले जाओ और अगर पकडे जाओ तो माफ़ी !लेकिन सरकार  को एक बात विचार करना ही होगा कि अगर लुटेरों को माफ़ कर दिया गया तो क्या कभी भ्रष्टाचार में कोई गिरावट आ सकती है !अगर करोडों और अरबों रूपये लूटने वालों को माफ़ी के बारे में सरकार विचार कर रही है तो छोटी छोटी लूट में सजा काट रहे अपराधियों को तो ईनाम भी मिलना चाहिए !
                उत्तर प्रदेश के एक साप्ताहिक अख़बार में छापी एक खबर पर अगर गौर किया जाये तो उसमे विदेशों में काला धन जमा करने वाले भारतीयों का नाम और किसकी कितनी संपत्ति और किसका क्या कोड नम्बर सब जानकारी इस अख़बार में छापी है ! लेकिन उस अख़बार में काला धन जमा कराने में गाँधी परिवार को अव्वल नम्बर  पर रखा गया है और पीएम इन वेटिंग को इनके बाद तरजीह दी गयी है ! साथ ही केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का भी चिटठा खोलने का दावा किया गया है !लेकिन अभी तक इस बात के पर्याप्त सुबुत सामने नहीं आये है ! चर्चित वेब साईट विकिलीक्स ने भी एक स्विस बैंक अकाउंट की जानकारी वाली सीडी हाथ लगने की लगने  कि बात कही थी लेकिन अभी तक असान्जे कोई तहलका नहीं मचाया है ! लेकिन अमेरिका को हिला देने वाली विकिलीक्स ने सफेदपोशों समेत कईयों कि रातों कि नींद तक उड़ा दी है ! लेकिन माफ़ी योजना कि तैयारी उनको कुछ रहत देने वाली जरुर है !   वित्त मंत्री प्रणव दा ने तो साफ़ साफ़ लुटेरों के नाम बताने से इंकार कर दिया है ! उन्होंने इस बात के पीछे  अंतर्राष्ट्रीय संधि का  तर्क दिया है कि अगर वो कला धन जमा करने वालों के नाम सार्वजनिक करने पर दूसरे देश कालेधन कि जाँच में उनका सहयोग बंद कर सकती है ! उन्होंने ये भी कहा कि कला धन का जो अनुमान है वो पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है , और अगर आयकर विभाग कि जाँच के बाद मुकदमा दायर होगा तो ये नाम सामने आ सकते है ! कोर्ट ने साफ़ कहा है की ये मामला केवल  आयकर चोरी का नही है , ये देश को लूटने का भी है ! इसलिए कोर्ट ने काला धन जमा करने वालों का पूरा चिटठा खोलने को कहा था ! प्रणव दा ने कहा कि करीब ७७ प्रतिशत काली कमाई ट्रांसफर प्राइसिंग  के जरिये पैदा हो रही है !कहीं  कालेधन पर हो रही गहमागहमी केवल मात्र दिखावा मात्र तो नहीं !  बीते वर्ष अमेरिका  ने स्विस बैंक से करीब ४०४५ बैंक खातों के बारे में जानकारी जुटाने में कामयाबी पाई थी ! सरकार का माफ़ी योजना का उपाय कोई स्थायी हल नहीं साबित हो सकता ! अगर सरकार ने ठोस कदम ना उठाये तो और विगत परिणाम सामने आ सकते है !
               

No comments:

Post a Comment